लखीसराय, अप्रैल 11 -- लखीसराय। टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास से बुधवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे हुए अपहरण की घटना का पुलिस ने महज आठ घंटे के अंदर उद्भदेन कर लिया। अपहृत अंशु को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे छात्र के सकुशल वापसी के साथ घटना का मुख्य साजिशकर्ता और अपहरणकर्ता तीन सहोदर भाई रवि वर्मा, सूरज वर्मा और सुनील वर्मा के साथ एक नाबालिग सहित आठ अपराधियों को कब्जे में लिया है। अपहरण में प्रयुक्त पश्चिम बंगाल रज्ट्रिरेशन नंबर का एक्सयूवी कार भी बरामद किया है। जो अपहरणकर्ता सुनील वर्मा का है। इस संबंध एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को टाउन थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात अंशु कुमार को चार से पांच की संख्या में मारपीट कर चार चक्का...