बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। 15 मई को छात्र कर्तव्य पटेल की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी शौर्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के डीएम रोड स्थित एक बैंक्विट लॉन के पास की है। मृतक के भाई हिमांशु पटेल की तहरीर पर आरोपी शौर्य ठाकुर निवासी पवन बैंक्वेट लान, डीएम रोड के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे घोंचा मोड़ से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई में सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनोज कुमार व उनकी टीम शामिल रही। पुलिस पू...