गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में परीक्षा देने गए छात्र की स्कूटी की डिग्गी में रखा पर्स चोरी हो गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी पर्व आत्रेय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर को मोहननगर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने गए थे। स्कूटी उन्होंने कॉलेज के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। दोपहर करीब एक बजे परीक्षा देकर लौटे तो को स्कूटी की डिग्गी में रखा पर्स गायब था। पर्स में दो हजार रुपये व दस्तावेज रखे थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...