भभुआ, जून 25 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू विद्यालय के पास पिकअप के धक्के से एक छात्र की मौत और दो छात्रों के घायल होने के मामले में पिकअप चालक के खिलाफ ट्रैफिक थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त मामले में जिले के भगवानपुर थाना के सरैयां निवासी बीरेन्द्र बैठा ने नगर थाना को मामले में आवेदन दिया, जिसे नगर थाना ने ट्रैफिक थाना को भेज दिया। आवेदन में कहा गया है कि उनका बेटा प्रिंस कुमार व दो अन्य छात्रों को परीक्षा देने जाते समय चालक धीरज मिस्त्री दतियांव निवासी ने लापरवाही से पिकअप चलाते हुए धक्का मार दिया, जिससे उनके पुत्र प्रिंस की मौत हो गयी और पवन कुमार व अभिषेक कुमार घायल हो गए। ट्रैफिक पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. शहर में बेलगाम होने लगे बदमाश (इनसेट) भभुआ। शहर में बदमाश बेलगाम होने ...