प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की आत्महत्या के विरोध में सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई ने छात्रसंघ भवन गेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष पार्थ सारथी द्विवेदी ने इसे संस्थागत हत्या बताया और कॉलेज प्रशासन व पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर शिखा यादव, प्रशांत मौर्य, अमित यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...