मऊ, मई 28 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटौली निवासी एक छात्र की सोमवार की देर शाम गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर में ट्रेन से कटने से हुई मौत के बाद मंगलवार की सुबह शव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। परिजनों ने गाजीपुर गंगा नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया। थाना चिरैयाकोट क्षेत्र के भटौली निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र राधेश्याम इलाहाबाद स्थित एक चिकित्सा संस्थान में नेफ्रोलॉजी डिप्लोमा की पढ़ाई करता था। सोमवार को वह घर से वापस इलाहाबाद जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसकी गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के सुल्तानपुर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मौत की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। मंगलवार की सुबह नीरज का शव उसके पैतृक आवास थाना च...