दरभंगा, जुलाई 14 -- केवटी। जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस के रवैये के खिलाफ रविवार को रनवे स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की बैठक हुई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय कांड में रैयाम पुलिस के रवैये के खिलाफ कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में जतिन गौतम की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 15 जुलाई से रैयाम थाने पर अनशन शुरू किया जायेगा। विधायक डॉ. झा ने कहा कि हमने बच्चा खोया है, पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा। रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथ...