बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। जिले के श्री हंसराज लाल इंटर कॉलेज में एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। प्रकरण में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि स्कूल के एक लिपिक ने छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। प्रकरण में डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान लेते हुए श्री हंसराज लाल इंटर कॉलेज गनेशपुर के प्रधानाचार्य व संबंधित लिपिक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अगर उनके स्तर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...