अलीगढ़, अगस्त 25 -- चंडौस, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जहराना निवासी एक छात्र के साथ दबंग छात्रों ने मारपीट की। जब छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। जिससे नाराज छात्रों के एक गुट ने कोचिंग सेंटर से लौटते वक्त घेरकर दोबारा मारपीट कर दी, साथ ही छात्र की कनपटी पर तमंचा रख दिया। जिससे घबराया छात्र थाने पहुंच गया और तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव जहराना निवासी अमन तोमर पुत्र अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 21 जुलाई की शाम को वह कोचिंग कर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में पहले से खड़े गांव के ही हिमांशु चौहान पुत्र योगेश चौहान, आदित्य चौहान पुत्र रामू चौहान, अनुज शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी किनुहाँ के द्वारा मुझे बाइक से...