मऊ, जुलाई 29 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के नवापूरा निवासी दीवानी कचहरी के एडोकेट विनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र अनुभव यादव एवं उनके साले के 23 वर्षीय आयुष यादव पुत्र संतोष यादव निवासी बड़हलगंज गोरखपुर जनपद की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार की सुबह घर पहुंचते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया। गनगीम माहौल में मुक्तिधाम पर अंतिम दाह संस्कार किया गया। अनुभव गलगोटिया से बीटेक करने के बाद अपने मामा के लड़के आयुष के साथ दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। बीते शनिवार की सुबह आठ बजे वह दोनों बाइक से दिल्ली के करोलबाग में किसी काम से गऐ थे कि तभी ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दोनो...