मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बीआरए बिहार विवि परिसर से सोमवार दोपहर एक छात्र का मोबाइल और बैग चोरी कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई करने आया था। मोबाइल और बैग बाहर में रखकर क्लास के अंदर चला गया। क्लास से निकलने पर मोबाइल और बैग दोनों गायब था। काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चलने पर वह शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...