बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- बलरामपुर संवाददाता एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएसी बॉटनी के छात्र छात्राओं का दल नैनीताल का भ्रमण किया है। दल ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण करते हुए विभिन्न जिज्ञासाओं को साझा किया है। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के निर्देशन व डॉ मोहम्मद अकमल ,श्रवण कुमार की अगुवाई में उत्तराखण्ड के नैनीताल में शैक्षिक भ्रमण किया है। शैक्षिक भ्रमण के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने नैनी झील एंव आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के ऐतिहासिकता को जाना है। नैनी झील, उत्तराखण्ड के नैनीताल शहर के बीच स्थित एक प्राकृतिक झील है। यह झील अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है यहाँ छात्रों ने नौकायन का आनंद लिया है। इसका नाम देवी सती की बाईं आँख (नैन) के गिरने की पौराणिक कथा से जुड़ा है। यह भ...