पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छात्र नेता राणा हिमांशु सिंह पुन: आजसू छात्र संघ में शामिल हो गए है। इस मौके पर संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। आजसू छात्र संघ ही वह मंच है जिसने हमेशा छात्र हितों की आवाज बुलंद की है। व्यक्तिगत कारणों से कुछ समय के लिए दूरी बनी रही, लेकिन विचारधारा और संघर्ष की भावना कभी नहीं टूटी। वे अपने परिवार में वापस लौटा आएं हैं। युवा आजसू के जिला प्रभारी के राहुल कुमार मिश्रा ने कहा कि हिमांशु के वापस लौटने पर संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। संगठन विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छात्रों की समस्याओं को लेकर ठोस आंदोलनात्मक रणनीति बनाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...