पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर। आजसू छात्र संघ छात्रवृत्ति की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने बताया कि झारखंड में पिछले दो वर्षों से छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने से विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति लगातार प्रभावित हो रही है। इस मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ 27 नवंबर को शिक्षा के लिए भीक्षा आंदोलन करेगा। जब सरकार छात्रवृत्ति नहीं दे रही, तब सभी छात्रों को शिक्षा के लिए भिक्षा मांगने पर मजबूर होना पड़ गया है। इस शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक विरोध कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार तक छात्रों की पीड़ा पहुंचाना और तुरंत छात्रवृत्ति जारी कराने की मांग को मजबूत करना है। बिपिन शुक्ला, स्वास्तिक सिन्हा, प्रियांशु कुमार, अंशु वर्मा आदि आंदोलन के लिए सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...