बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया गांव से अपहृत छात्र इम्तियाज अली का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।मामले में एक महिला समेत उसके कई नाबालिग दोस्तो से पूछताछ की जा चुकी है। रविवार की रात्रि में कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी शौर्य सुमन शिकारपुर थाना पहुँचे और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। बाद में एसपी अपहृत के घर भी पहुंचे और पूछताछ की।उधर, पुलिस छात्र की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि छात्र की बरामदगी को लेकर कतिपय सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि उन्होंने सुराग की जानकारी देने से परहेज करते हुए बताया कि शीघ्र ही छात्र को बरामद करते हुए उसके अपहरण में शामिल अपराधी गिरफ्तार होंगे। गौरतलब हो कि बीते 12 अप्रैल को मटियरिया स्कूल में टीसी के लिए नि...