दरभंगा, मई 21 -- दरभंगा। लनामिवि परिसर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की ओर से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन छात्र अदालत का आयोजन किया गया। विवि के छात्र-छात्राओं ने इसमें शामिल होकर अपनी समस्याओं को रखा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी, महासचिव आदर्श मिश्रा, सचिव शिवम् प्रताप सिंह आदि ने कहा कि विभिन्न विभागों से जुड़े 150 से अधिक छात्र-छात्राएं छात्र अदालत में शामिल हुए। कहा कि छात्र अदालत जैसी पहल नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि छात्रों को अपने अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त मंच मिल सके। मौके पर संगठन मंत्री अभिषेक झा, शिवम कुमार, शुभम कुमार, होरित कुमार, तुलसी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...