सहरसा, मई 19 -- सहरसा। राज्य में वर्ष 2025 में शिक्षक भर्ती से पहले अभी तक एसटीईटी आयोजन नहीं होने के कारन छात्रों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । 1933 याचिकाकर्ता ने पटना उच्य न्यायालय में एसटीईटी आयोजन और शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर यह याचिका दायर किया है। याचिकाकर्ता की मांग है की वर्ष 2025 में अभी तक एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके कारण लाखों छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने से वंचित रहना पड़ सकता है। अभी तक एसटीईटी को लेकर कोई भी अधिकारीक जानकारी शिक्षा विभाग के तरफ से नहीं दिया गया है। इसलिए छात्रो को उच्च न्यायलय का सहारा लेना पड़ा है।शुभंकर कुमार ने बताया कि 1933 याचिकाकर्ता की कुल 10 याचिका दायर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...