देहरादून, अगस्त 7 -- डॉ बीआर अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास कंडोली में आयोजित कार्यक्रम में नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भारत अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग की ओर से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ''नशा मुक्त भारत अभियान'' के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास कंडोली में निदेशक समाज कल्याण विभाग चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, संयुक्त निदेशक जीआर नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून दीपांकर घिल्डियाल एवं छात्रावास अधीक्षिका रीता पंवार की उपस्थिति में छात्रों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छात्रों ने नशे के खिलाफ शपथ ली। निदेशक समाज कल्याण द्वारा छात्रों को एक बेहतर व नशामुक...