चम्पावत, अगस्त 20 -- बनबसा। श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज के छात्रों व बाहरी बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। इससे एक छात्र का सिर फट गया। घायल छात्र का निजी अस्पताल में उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पूर्णागिरि इंटर कॉलेज भजनपुर की छुट्टी होने के बाद छात्र अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान छात्रों का किसी बात को लेकर कुछ बाहरी बच्चों से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान हुई हाथापाई में पूर्णागिरि इंटर कॉलेज के 12वीं के चंदनी निवासी एक छात्र का सिर फटा गया। साथी छात्रों ने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...