सोनभद्र, अगस्त 10 -- डीएवी बीना में विद्यार्थी परिषद का गठन समारोहपूर्वक हुआ। छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्य और दायित्व बताये गये। मुख्य अतिथि डीएवीं परासी की प्रधानाचार्य रचना दुबे ने कहा की छात्रों में जिम्मेदारी व कर्तव्यों का बौद्ध होना जरुरी है। डीएवीं बीना के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाई दी व स्लैश बैच लगाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन ए.के पाठक और सीसीए प्रभारी सुजाता त्रिवेदी ने किया। मुख्य हेड बॉय के रूप में हर्षित शुक्ला व हेड गर्ल के रूप में आकांक्षा शाह ,उपमुख्य डिप्टी हेड बॉय आशीष कुमार व डिप्टी हेड गर्ल निधि गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते हुए कर्तव्य निष्ठा,अनुशासन पर ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...