गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा से पूर्व 41 कुंडीय भव्य यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। जिसमें कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के सभी छात्र तथा अध्यापक पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित हुए| इस अवसर पर स्वामी दयानन्द के जन्मदिवस के साथ विद्यालय के माणिक्य वर्ष (40वां वर्ष) के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान स्कूल प्रबंधकर्त्री समिति के उपाध्यक्ष व विद्यालय अध्यक्ष प्रबोध महाजन रहें। विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवनकुंड में आहुति देकर यज्ञ संपन्न किया। मंत्रोच्चारण की दिव्य ध्वनि से विद्यालय का वातावरण पावन हो गया। यज्ञ में विधिवत पूर्णाहुति के बाद विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा ने छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया। मुख्य यजमान ने विद्यार्थियों क...