नैनीताल, अगस्त 20 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवोन्मेष एवं इनक्यूबेशन सेंटर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और रसायन विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय अरोमा कैंडल मेकिंग कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने रंगीन और सुगंधित मोमबत्तियां बनाने की विधि सीखी। डीएबी परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में अरोमा कैंडल विशेषज्ञ चेष्टा समूह हल्द्वानी की बसंती ने छात्रों को रंगीन एवं सुगंधित मोमबत्तियां बनाने की विधि व उनके उपयोग बताए। कार्यशाला में बीएससी, एमएससी रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान शोधार्थी, फॉरेंसिक साइंस, फॉरेस्ट्री और बीकॉम के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो़ चित्रा पांडेय, केयूआईआईसी के निदेशक प्रो़ आशीष तिवारी, प्रो़ ललित तिवारी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. लज्जा भट्ट, ड...