दरभंगा, जुलाई 17 -- हायाघाट। स्कूल में किताब के लेन-देन की रंजिश में थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही सहपाठी को गांव में घेरकर चाकू मार दिया। जिनके घर के सामने वे चाकूबाजी कर रहे थे उनके बीच-बचाव करने पर छात्रों ने उनके हाथ में भी चाकू मार दिया। तीनों छात्र 12वीं में पढ़ते हैं। घायल छात्र को उसके मामा ने डीएमसीएच में भर्ती करवाया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना गत 12 जुलाई की रात की बतायी जा रही है। इस मामले में घायल छात्र के पिता के बयान पर स्थानीय थाने में दो आरोपित किशोरों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपित और घायल छात्र एक ही गांव के हैं। घायल किशोर के हाथ और पीठ में तीन जगह चाकू लगा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। घायल छात्र ने बताया कि आरोपित एक छ...