अल्मोड़ा, सितम्बर 11 -- अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में गुरुवार को आर्यन छात्र संगठन ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीएफए में वॉश रूम की हालत बेहद खराब है। छात्रों ने वॉश रूम की सुविधा, बीएफए प्रांगण में रेलिंग व दीवार के निर्माण की मांग की। यहां पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, निशांत पांडे, भास्कर गोस्वामी, विशाल बिष्ट, योगेश रौतेला, प्रखर, आशु रौतेला, अंकित रोहित, निखिल, मोनिका बोरा, दीपेश जोशी, सुजल बाराकोटी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...