नोएडा, अगस्त 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस के बीबीए विभाग ने दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। इस दो दिवसीय भ्रमण में छात्रों को डेयरी संचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी दी गई। छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मदर डेयरी की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और समझा। आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि किसी भी छात्र के समग्र विकास के लिए केवल कक्षा में दी जाने वाली संस्थागत शिक्षा पर्याप्त नहीं होती। विद्यार्थियों के व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने पर ही उनकी शिक्षा को पूरी मानी जाती है। शैक्षणिक भ्रमण का सफल संचालन संस्थान के फैकल्टी डॉ. राशी गर्ग एवं डॉ. साक्षी वर्धन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...