फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित स्कूली और कॉलेज छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से टीएचएसटीआई में भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) का कर्टन रेजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रवीण रामदास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विज्ञान महोत्सव की अवधारणा और मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव विज्ञान को लोगों तक पहुंचाने और देश में विज्ञान संस्कृति को मजबूत बनाने का बड़ा मंच है। पंचकूला में छह दिसंबर को भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जाएगा है। इसे लेकर ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) में कार...