कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा, वरीय सवांददााता। गोमो स्थित मेरिडियन अकादमी के छात्र-छात्राओं ने नगरपालिका द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में वस्त्र एवं पुस्तक दान कर अपने उदार हृदय और संवेदनशीलता का परिचय दिया। बच्चों द्वारा दान किए गए वस्त्र और पुस्तकें जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। विद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एन. कुमार ने छात्रों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए गुप्त जी की पंक्तियों का उल्लेख कर उनकी हौसला अफजाई की कहा कि मनुष्य है वही की जो मनुष्य के लिए मरे,इसी में विद्या की सार्थकता है। इस पहल से बच्चों में निहित संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का सुंदर उदाहरण सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...