रुडकी, फरवरी 24 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं ने सोमवार को विभिन्न विषयों पर नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कामना जैन ने बताया कि मोहनपुरा के रविदास मंदिर तथा प्राथमिक विद्यालय में जन जागृति लाने के लिए साइबर अपराध: जानकारी की बचाव तथा दहेज समस्या विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। जिसे सभी ने बहुत सराहा। इसके साथ ही छात्राओं ने क्षेत्र के जन-जीवन एवं विचारों को समझने के उद्देश्य से घर घर जाकर सर्वेक्षण भी किया। स्वयं सेवी छात्राओं ने विभिन्न समूह बनाकर विविध सामाजिक विषयों पर सर्वेक्षण कार्य भी किया। इसके साथ ही घर के कूड़े का निष्पादन तथा प्लास्टिक के उन्मूलन की जानकारी दी। साथ छात्राओं ने यह अपील भी की कि अपने घर आंगन म...