धनबाद, दिसम्बर 10 -- झरिया, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शपथ कार्यक्रम में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी-बिशुनपुर, धनबाद, केमिस्ट्री सेंटर झरिया, इको टाइम्स झरिया में आयोजित की गई। जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। मौके पर अकादमी के प्राचार्य मदन कुमार सिंह, मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विवेक जालुका, दीपक अग्रवाल, विवेक लिल्हा, सीए सनी कटेसरिया, रौनक अग्रवाल, अमित शर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...