अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि शराब, गांजा, अफीम, चरस, कफ सिरप, डाइल्यूट व कुट्टू टिंचर जैसे मादक पदार्थ न सिर्फ व्यक्ति की सोच और क्षमता को नष्ट करते हैं, बल्कि समाज को भी कमजोर बनाते हैं। नशे की लत अपराध, पारिवारिक कलह, आर्थिक क्षति और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का प्रमुख कारण बनती है। प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह तोमर ने छात्रों को स्वस्थ, जागरूक और सशक्त भविष्य बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने युवाओं को सही दिशा चुनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार वत्स, मनोज कुमार, वरुण नायक, सुनील वर्मा और सवित...