अल्मोड़ा, मई 31 -- सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा पीजी कॉलेज सोमेश्वर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अवनींद्र कुमार जोशी ने छात्र छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। छात्रों से अपने परिवार और समाज को भी नशे के घातक परिणामों के प्रति जागरूक करने और नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...