देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की ओर से नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चार सौ छात्र छात्राओं ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने युवाओं से नशे के दुष्प्रभावों और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति और देश दोनों के भविष्य को प्रभावित करता है और विदेशी ताक़तें युवाओं को भटकाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस के उप निरीक्षक विजय प्रताप ने नशे के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव पर भी छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और अंत में नशे से दूर रहने, अच्छे संस्कार अपनाने, माता-पिता का सम्मान करने और कानून का पालन...