फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- नूंह, संवाददाता। शिक्षा विभाग नूंह की ओर से सोमवार को सामुदायिक केंद्र बाल भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। एसडीएम नूंह अंकिता पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंकिता पंवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता व टीम भावना का विकास होता है। इस सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यार्थियों ने जो प्रस्तुतियां दी हैं, वे न केवल हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाती हैं, बल्कि यह बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और मेहनत का परिचायक भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश, समाज या क्षेत्र की पहच...