धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। झारखंड के स्थापना दिवस पर बीबीएमकेयू में बुधवार को रजत जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो रामकुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, बीबीएमकेयूटा के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह, हिन्दी विभाग की डॉ रीता सिंह समेत अन्य ने कैंपस में बिनोद बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता का विषय झारखंड स्थापना के 25 वर्ष : क्या खोया और क्या पाया एवं निबंध का विषय मेरा झारखंड मेरी पहचान में छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी। एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मौके पर शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...