हापुड़, जून 21 -- राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को योग सप्ताह के छठे दिन छात्रों को योग का अभ्यास कराया गया। जिसमें छात्र बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। डॉक्टर कर्णवाल ने कहा कि योग आज हमारे जीवन का एक अनिवार्य अंग बन गया है। जिसको नियमित रूप से करने से गंभीर बीमारियों से बच सकते है। उन्होंने कहा कि हम न केवल योग करें, बल्कि अपने आसपास घर में गांव में समाज में इसके महत्व को भी बताएं। इस मौके पर संजय सिंह, प्रदीप कुमार, शिवानी, प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...