लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ। मदर्स डे पर बीकेटी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मां के नाम पर स्कूल और घर पर एक-एक पेड़ लगाया। शिक्षकों के संग बच्चों ने पेड़ के संरक्षण का संकल्प लिया। स्कूल में मां पर आधारित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने कहा कि पृथ्वी और नदियों को मां की संज्ञा दी गई है। हमें इनका भी संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...