लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज के सिटी इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुए रंगारंग और शिक्षाप्रद कार्यक्रम में बच्चों ने बाघों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के बारे में जाना। छात्रों ने बाघों के जीवन पर सुंदर पोस्टर, नारे, नाटक और कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों ने बाघों को बचाने के लिए स्लोगन अगर बाघ रहेगा तो जंगल खिलेगा.., बाघ बचाओ, प्रकृति बचाओ... आदि लिखे। स्कूल के प्रबंधक शहाब हैदर ने कहा कि बाघ हमारी धरती का प्रहरी भी है। बच्चों को बाघों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...