गाज़ियाबाद, मई 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा चार से 12वीं तक 50 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खींची गई तस्वीरों का मूल्यांकन वरिष्ठ पत्रकार और फोटोग्राफी विशेषज्ञ निशांत शर्मा व प्रवीण खन्ना ने किया। इसमे अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए कक्षा सात के दृश्यम झा ने प्रथम, कक्षा दस के दिविज मेहता ने द्वितीय व कक्षा दस की हरकीरत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के बाद प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्र और शिक्षक शामिल हुए। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों द्वारा खींची गई तस्वीरों को लगाया गया था। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विजेता छात्रों को सम्मानि...