रांची, मई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के छात्र पिछले दो महीने से छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर परेशान हैं। नाराज छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी कर दी। आजसू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि बार-बार आवेदन और कॉल करने के बावजूद न तो किसी तरह की सुनवाई हुई और न ही डीएसडब्ल्यू द्वारा कोई ठोस जवाब दिया गया। छात्रों का आरोप है कि डीएसडब्ल्यू को बार-बार कॉल करने के बावजूद वह फोन नहीं उठा रहे थे। आखिरकार 5 घंटे तक इंतजार करने और प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर, छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को जबरन विश्वविद्यालय से बाहर निकाला और पैदल ही कल्याण विभाग तक ले गए। कल्याण विभाग में जवाबदेही तय...