कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसबीडी कांवेंट स्कूल तिल्हापुर मोड़ में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 की छात्राएं जाह्नवी और खुशी ने अयोध्या मंदिर का शानदार मॉडल तैयार किया। वही कक्षा 10 की शोभीका और अन्नू ने इवोल्यूशन ऑफ मनी विषय पर प्रभावशाली प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा 8 के शिक्षा, सिखा और हर्षित ने वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट मॉडल बनाया। वहीं कक्षा 9 के ऋषभ, कृष्णा और तन्मय ने विज्ञान आधारित मॉडल प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। मतदान प्रणाली का डेमो भी प्रस्तुत किया, जिसमें मतदान की प्रक्रिया को रोचक तरीके से समझाया गया। इसके अलावा वर्तमान समय में अत्यंत जरूरी विषय वेस्ट मैनेजमेंट पर भी एक बच्ची ने जागरूकता आधारित मॉडल तैयार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...