रुडकी, अगस्त 25 -- श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर हरिद्वार में सोमवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए और मॉडल से संबंधित कार्य विधि का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विजय कुमार ने बच्चों के मॉडल को गहनता से देखा और उनकी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने विद्यालय में होने वाली प्रदर्शनी को खूब सराहा और कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर मैनपाल, योगेश, मनोज, अस्मिता तोमर विज्ञान शिक्षिकाएं ईशा चौधरी, पारुल गोयल, उपासना आदि एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...