प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा छात्रों का कार जुलूस खासी चर्चा में है। इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चर्चा का विषय बना यह जुलूस किसी नामी स्कूल के फेयरवेल फंक्शन के बाद इंटर के छात्रों ने निकाला था। वीआईपी नंबरों वाली राजनीतिक झंडों से सुसज्जित कुछ कारें भी जुलूस में शामिल रहीं। तेज रफ्तार कारों में सवार छात्र शोर मचाते, गाड़ियों से बाहर निकलकर रील बनाते आगे जा रहे थे। इनके जुलूस और रफ्तार को देख लोग सकते में रहे। एक कॉलेज के मैदान में स्टंट के दौरान छात्रों की एक कार के पलट जाने की भी खबर रही। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। यातयात पुलिस से भी इनका सामना हुआ। इस बारे में यातायात निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग और धोबीघाट चौराहे के...