रुडकी, अगस्त 13 -- राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में बुधवार को पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने छात्रों को जागरूक किया। कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है। कॉलेज प्रधानाचार्य देवव्रत चौधरी ने भी छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों का भी दायित्व व कर्तव्य बनता है कि वह नशे के खिलाफ आवाज उठाये। अगर घर में कोई सदस्य नशा करता है तो उसे ऐसा करने से मना करें।

हिंद...