रुडकी, सितम्बर 15 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में सोमवार को एंटी ड्रग सेल समिति की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्रों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गौतम वीर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और मित्रों का सहयोग सबसे अधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। इसके लिए सभी को मिलकर जागरूकता फैलाने और सामूहिक ...