रुडकी, फरवरी 20 -- फॉनिक्स संस्थान में गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल एवं कॉलेज चेयरमैन चैरब जैन ने किया। छात्रों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने छात्र एवं छात्राओं को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यक्ति को ही नहीं पूरे परिवार एवं समाज पर प्रभाव डालता है। चेयरमैन चैरब जैन ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति की जिंदगी बर्बादी की ओर जाती है। कलियर थानाध्यक्ष दिलावर सिंह नेगी ने छात्रों को कहा कि वह सभी पढ़े लिखे हैं एक जागरूक नागरिक हैं। ऐसे में अगर कोई गलत तरीके से नशा का कारोबार करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान दारोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, हेमदत्त भारद्वाज, उमेश कुमार, चिराग शर्मा ...