लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार शाखा के कक्षा 12 वीं के छात्रों के दल ने बुधवार को विधानसभा का भ्रमण किया। छात्रों ने विधान सभा में सदन की कार्यवाही भी देखी। सदन में इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थिति थे। उत्तर प्रदेश की विधान सभा का डिजिटल लुक एवं विधान सभा के गलियारे से लेकर विभिन्न स्थानों पर कर की गई डिजिटल सजावट को देखकर बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया। शिक्षक आशीष कन्नौजिया सहित बच्चों में गोविन्द नारायण पांडेय, प्रियांश पाठक, तन्मय गर्ग, शिवांश विक्रम, अंश द्विवेदी, आद्या त्रिपाठी, लावण्या, तृप्ति सिंह, पीयूष कुमार गौतम, सोनाक्षी सिन्हा, एवं शिवांजलि सहित एक दर्जन से ऊपर बच्चों ने विधान सभा भ्रमण में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...