कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेवा पर्व के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में आत्मनिर्भर भारत विषय पर वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल फॉर वोकल तथा 'मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में अपनी सोच और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर दिया जोर वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को बढ़ावा देना ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। वहीं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने भारतीय उद्योग, स्टार्टअप और राष्ट्रीय योजनाओं से जुड़े सवाल...