कोटद्वार, अगस्त 4 -- मेरठ स्थित सव्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में व्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ीघाट के छात्रों ने पदक जीता है। विद्यालय परिवार ने छात्रों को इसके लिए बधाई दी है। सोमवार को विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग में विद्यालय के छात्र सानिध्य कंडारी दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर चैंपियन रहे। वहीं टीम वर्ग में भी सानिध्य कंडारी, आराध्य भारद्वाज व अंश नेगी ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंडर 14 मिश्रित टीम स्पर्द्धा में भी सानिध्य कंडारी और मनस्वी ने रजत पदक प्राप्त किया। बताया कि सभी खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। छात्रों के इस प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...