प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। जीआईसी एवं पीजीटी भर्ती में बीएड अनिवार्यता लागू किए जाने के विरोध में छात्रों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। सर्किट हाउस में शशिकांत के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने जीआईसी प्रवक्ता भर्ती का पोर्टल पुनः खोलने की मांग की, ताकि वंचित अभ्यर्थी आवेदन कर सकें। साथ ही यूपीपीजीटी भर्ती में पुराने नियम बहाल करने की भी मांग की गई। छात्रों ने कहा कि अचानक नियमों में बदलाव से लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य संकट में है। उधर, असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या-51 की परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग की। अभ्यर्थियों ने परीक्षा से जुड़ी 12 अनियमितताओं के साक...