लखनऊ, अगस्त 12 -- गोमतीनगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों ने उच्च स्तर की टीम भावना को प्रदर्शित करते हुए लोकतंत्र के मूल्यों को स्वाभाविक रूप से समझा। इन्हें संसद की कार्यप्रणाली बतायी गई। ताकि युवा भविष्य में राजनीति में सक्रिय भाग लें। लोकतंत्र को और अधिक स्वस्थ और मजबूत बनाएं। स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 55 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उप प्राचार्य संगीता सक्सेना ने कहा कि इससे बच्चों में शारीरिक,मानसिक,संस्कृति, एवं शैक्षणिक चौतरफा विकास के समान अवसर उपलब्ध करता है। इस मौके पर अपराजिता त्रिपाठी,अतुल कुमार शुक्ला,वीरेंद्र बहादुर, जय प्रकाश चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...